पाठकगण के लिए यह किताब मेरे जीवन एक अंश है जिसमे मै अपने जीवन कि सारी यादो और अनुभवों एक कागज के पन्ने पर लिख रहा हूँ। मेरे पास उतना शक्ति नही है मैने फिर भी इस छोटी उम्र मे इतनी कविता लिखी ये मेरी कठिन परिश्रम का हि एक परिणाम है। यह एक अनुभव है औ...
पाठकगण के लिए यह किताब मेरे जीवन एक अंश है जिसमे मै अपने जीवन कि सारी यादो और अनुभवों एक कागज के पन्ने पर लिख रहा हूँ। मेरे पास उतना शक्ति नही है मैने फिर भी इस छोटी उम्र मे इतनी कविता लिखी ये मेरी कठिन परिश्रम का हि एक परिणाम है। यह एक अनुभव है और इस अनुभव को व्यक्त करने का साधन है लिखते रहना और उसे प्रतिबध्द करना मुझे विश्वास है कि ये पुस्तक आपको अच्छी लगेगी और इसमे लिखी सारी बाते आपको एक रूचि का अनुभव करायेगी कविताओ मे वह संबलता होती है कि किसी को भी मोह लेती है परंतु कविताओ का एक अपना रहस्य होता जिसे कवि कविताओ मे छिपा कर रखता है "कवि और कविता का सम्बन्ध अटूटू है" कविता जीवन के हर एक दौर बीते बाते और बीते क्षणो का परमाणविक परिणाम है उनको समेटने मे लेखन का एक अलग महत्व है। मुझे तो कवीताओ कि भाषा बडी सुलभ लगती है आत्मा पर परमात्मा का प्रभुत्व है और कविता से कवि का अस्तित्व