जीवन के युवाकाल में जो आपके अनुभव होते हैं उनको कलम की स्याही में पिरोकर उतरने का एक जूनून से होता है और जब अल्फाज आपके साथ-साथ चलने लगे तो खुद बखुद वो कविता में वो बयां करने लगते हैं | आपके ज़ज्बात को व्यक्त करने में ये कविता आपकी सहेली बन जाती है...
जीवन के युवाकाल में जो आपके अनुभव होते हैं उनको कलम की स्याही में पिरोकर उतरने का एक जूनून से होता है और जब अल्फाज आपके साथ-साथ चलने लगे तो खुद बखुद वो कविता में वो बयां करने लगते हैं | आपके ज़ज्बात को व्यक्त करने में ये कविता आपकी सहेली बन जाती है और न केवल आपके जीवन संघर्षो को बयान करती है बल्कि समाज के बहुतेरे आयामों को भी परिलक्षित करती हैं | आशा किरण, उसी की एक अभिव्यक्ति है जिसमें महिला संघर्ष भी है, युवा मन का संघर्ष भी है, सामाजिक चारित्रण भी है साथ ही व्यक्ति की अभिलाषा और टूटते सपनों के मध्य आशा की किरण जगाती है | भाषा हो या विषय का चयन दोनों पक्षों पर ये कविता संग्रह सुदृढ़ दिखाई देती है, साथ ही सहज भी | यह कहने में कोई दो राय नहीं की शाहनवाज़ "शाह" की कवितायेँ मानव जीवन के प्रत्येक पहलू को बहुत ही संवेदनापूर्वक रूप में उभारने का प्रयास करती हैं | कविता को समसामयिक विषयो के साथ जोड़कर समाज के भौतिकतावाद, उपभोक्तावाद, कल्याण वाद का मिला जुला स्वरूप व्यक्त करता है | इस संग्रह में माँ , बेटी, महिला, प्रेयशी, सफलता, संघर्ष, उम्मीद आशा सभी को इसमें शामिल करने का प्रयास किया गया है |