पुस्तक के बारे में - ये पुस्तक I.T.I. के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के अनुसार है जिसमें इलेक्ट्रिकल का बेसिक भाग है l ईसलिए ये पुस्तक DMRC Maintainer, ALP & Technician, DRDO, Junior-instructor, Technical-helper जेसे कई प्रतियोगी ...
पुस्तक के बारे में - ये पुस्तक I.T.I. के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के अनुसार है जिसमें इलेक्ट्रिकल का बेसिक भाग है l ईसलिए ये पुस्तक DMRC Maintainer, ALP & Technician, DRDO, Junior-instructor, Technical-helper जेसे कई प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है l लेखक के बारे में - लेखक मुशर्रफ अली जो की 45 वर्ष के पाली जिला के राजस्थान राज्य से है जो B.A. अंग्रेजी साहित्य में करने के बाद इलेक्ट्रीशियन में I.T.I. करके 10 वर्ष क्षेत्र में कार्य किया तथा उसके बाद 12 वर्ष से वर्तमान समय तक I.T.I. में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रशिक्षणlर्थीयो को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं l प्रसतुत पुस्तक पुरी तरह संशोदित नया 2023 निम्मी पाठ्यक्रम के NSQF स्तर 5&6 पर आधारित है l ये पुस्तक प्रशिक्षणlर्थीयो की रुचि तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हूए व्यवसाय से संबंधित आसान, सरल भाषा में बनाकर प्रसतुत करने का प्रयास किया गया है l पुस्तक को तृटी-रहीत बनाने के लिए भरसक प्रयास किया गया है , फिर भी यदि किसी भी प्रकार की गलती रह गई हो तो हमें जरुर सुचित करे अथवा सुझlव देवे ताकी प्रशिक्षणlर्थी को प्रशिक्षण के समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडे l प्रकाशक की पूर्व अनुमति के बिना इस प्रकाशन के किसी भाग को छापना तथा इलेक्ट्रॉनिकी मशीन, फोटो प्रतिलिपि, रिकॉडिंग अथवा किसी अन्य विधि से पुनः प्रयोग पदधती से उसका संग्रहण अथवा प्रसारन नियम के विपरीत है l सभी परिवाद का न्यlयीक क्षेत्र पाली होगा l