वर्तमान मानव जीवन अत्यन्त विकट व्यस्त एंव संघर्षमय है हमें जीवनपंथ में पग पग पर कठिन समस्याओं सें सामना करना पङता हैं जिनके समाधान पर हमारे जीवन की सफलता निर्भर होती हैं जीवनपंथ पर प्राप्त कठिन समस्याओं के सु _ समाधान के लिए हमें पल- प्रतिपल विद्व...
वर्तमान मानव जीवन अत्यन्त विकट व्यस्त एंव संघर्षमय है हमें जीवनपंथ में पग पग पर कठिन समस्याओं सें सामना करना पङता हैं जिनके समाधान पर हमारे जीवन की सफलता निर्भर होती हैं जीवनपंथ पर प्राप्त कठिन समस्याओं के सु _ समाधान के लिए हमें पल- प्रतिपल विद्वज्जनों गुरूजनों तथा चिंतकों कें मार्गदर्शन की आवश्यकता पङती हैं। यदि हम उनके बताए मार्ग का अनुसरण करे तो अपने जीवनपंथ को सरल एंव सुगम बना सकते हैं। हम सौभागयशाली हैं। की हम पूर्वजो विद्धानों महान साधु संतो एंव महापुरूषों माताओं के अनमोल वचन एंव उनके द्वारा लिखित सुभाषित संगह विभिन्न धार्मिक ग्रंथो एंव शास्त्रों के रूप में उपलब्ध हैं ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है की हम सब ईन सभी के जीवन अनुभवों से सीखें जो विभिन्न ग्रंथो और शास्त्रों में उपलब्ध हैं। " इस पुस्तक में पूर्वजों विद्वानों महापुरूषों एंव माताओं बहनों के अनमोल विचार है। जो हम सब को देश भक्ति की भावना जागृत हो सके। " इस पुस्तक को तैयार करने में मैंने जिन लेखकों और प्रकाशकों के ग्रंथो अथवा लेखों से मैनें इन सुभाषितों को संग्रहित किया हैं। उनके प्रति मैं आभारी हूँ और उन्हें कोटी -कोटी धन्यवाद देता हूँ। साथ ही उन सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। जिनकी वाणी का इनमें उपयोग किया गया है। जो सदा जीवन में प्रेरणास्रोत हैं " इस पुस्तक के अध्ययन से हम सब को अपना जीवनपंथ सरल सुगम एंव उन्नति की और अग्रसर करने में सहायता मिले तो मैं समझूँगा मेरी मेहनत व्यर्थ नहीं गयी। त्रुटियों के लिए क्षमाप्रार्थी हूं। ,निवेदन