बेफिक्र सा बचपन जिम्मेदारी भरी जवानी बेबस सा बुढ़ापा बस इतनी सी है जिंदगी तेरी कहानी। मन बुद्धि विचार तीनों में उलझा यह संसार। बड़ी छोटी सी है सुख की परिभाषा सुंदर खत जिंदगी का। मन तुम भी मुस्कुराओ वक्त के संग गुनगुनाओ। लिखकर कुछ पन्नों में मेरे व...
बेफिक्र सा बचपन जिम्मेदारी भरी जवानी बेबस सा बुढ़ापा बस इतनी सी है जिंदगी तेरी कहानी। मन बुद्धि विचार तीनों में उलझा यह संसार। बड़ी छोटी सी है सुख की परिभाषा सुंदर खत जिंदगी का। मन तुम भी मुस्कुराओ वक्त के संग गुनगुनाओ। लिखकर कुछ पन्नों में मेरे विचारों का सार कलम ने मानो खोल दिया मन का द्वार। लफ़्ज़ों की आवाज़ से सजाकर तराना हमारी पुस्तक में छिपा है जिंदगी, प्रकृति, मनोभाव का अनूठा खजाना ।।