हर कविता का अपना रंग, आकार, दिशा या अपना दृष्टिकोण होता है। कविता में एक सौम्य सी महक, उसका अनूठा रस होता है, जो यह दर्शाता है कि कवि किस वर्ग से है और किस नजरिये से पाठको (Readers) को अपनी बात पहुंचा रहा है, अपनी कविता के माध्यम से। नमस्कार मेरा ...
हर कविता का अपना रंग, आकार, दिशा या अपना दृष्टिकोण होता है। कविता में एक सौम्य सी महक, उसका अनूठा रस होता है, जो यह दर्शाता है कि कवि किस वर्ग से है और किस नजरिये से पाठको (Readers) को अपनी बात पहुंचा रहा है, अपनी कविता के माध्यम से। नमस्कार मेरा नाम Salesman Chettiar है, जो एक काल्पनिक नाम है। इस किताब में ऐसा क्या है जो आपके लिए जरूरी है, वो है "हमारा मन"। इसी मन से हम सबसे जुड़ते है, बात करते है, अपने विचार Share करते है, और आगे भी बढ़ते है। "Salesman का मन" को मैंने भले ही व्यक्तिगत रूप से लिखा है, मेरे कविता और मेरे नाम से ये पता चलेगा कि ये किताब सिर्फ Sales वालों के लिए है, ऐसा नहीं है है। मेरे शब्द हर किसी व्यक्ति से कहीं न कहीं रूबरु होंगे और जुड़ेंगे भी। इसमें मैंने न केवल Sales या बेचने की बात नहीं कहीं है। समय के साथ साथ बदलते नजारे ने मुझे अलग अलग विषय दिए है। जिसमें आपको लगेगा कि एक सेल्समैन ऐसा क्यों सोच रहा है। पर हकीकत यही है जो मैंने इस किताब के पन्ने में लिखा है, जब मैं इन के साथ काम कर रहा था, तब इनकी गहराईयों को महसूस किया। मुझे नहीं पता आपको कौन सा विषय प्रभावित करेगा या फिर ये पूरी किताब ही आपको निराश करेगी। इसका जवाब मेरे पास नहीं है। बस तीन वाक्य और देना चाहता हूँ। शुक्रिया (Thanks) - यदि आपने मेरी किताब को ख़रीदा माफ़ी (Sorry) - यदि मेरे विषयों ने आपको निराश किया हो विनती (Request) - यदि प्रभावित हुए तो इसको Share करें। शुक्रिया