ये कहानी है एक विलक्षण प्रतिभा वाले प्रोफेसर की, जो एक रहस्य को जानने के बाद , एक भयंकर जानलेवा ग़लती कर बैठता है, जिसका खामियाजा उस द्वीप के वासियों को सुनामी की आपदा झेलकर चुकानी पड़ती है| उसकी इस गलती को बाद में उसकी बेटी और दामाद एक तिलस्म को तो...
ये कहानी है एक विलक्षण प्रतिभा वाले प्रोफेसर की, जो एक रहस्य को जानने के बाद , एक भयंकर जानलेवा ग़लती कर बैठता है, जिसका खामियाजा उस द्वीप के वासियों को सुनामी की आपदा झेलकर चुकानी पड़ती है| उसकी इस गलती को बाद में उसकी बेटी और दामाद एक तिलस्म को तोड़कर,कुछ अद्भुत संस्कृत श्लोकों की मदद से सुधारते हैं| इसमें आपको अहसास होगा कि कुछ शक्तियां अपने प्राकृतिक स्वरुप में ही साम्य अवस्था में रहती है, जैसे ही हम उन्हें जानकर या अनजाने में उसके स्वरुप से अलग करते हैं तो वह हाहाकार मचा देती हैं और फिर उन्हें रोकना मानव के बस में नहीं होता| ये कहानी बड़े ही दिलचस्प मोड़ों से होते हुए, और कुछ दुखद यादों को समेटे हुए इतने अद्भुत और अविश्वसनीय रास्तों से गुजरती है, कि जब आप इसके भंवर में एक बार उतरेंगे तो डूबते ही जायेंगे।