यू.जी.सी.- नेट/जे.आर.एफ. की परीक्षा के पाठ्यक्रम में इकाई -7 के अंतर्गत जिन सर्वश्रेष्ठ 21 कहानियों को सम्मिलित किया गया, उन्हीं कहानियों का इस पुस्तक में संकलन किया गया है।सभी कहानियों के कहानीकारों के परिचय व कहानी के परिचय के साथ-साथ कहानी से म...
यू.जी.सी.- नेट/जे.आर.एफ. की परीक्षा के पाठ्यक्रम में इकाई -7 के अंतर्गत जिन सर्वश्रेष्ठ 21 कहानियों को सम्मिलित किया गया, उन्हीं कहानियों का इस पुस्तक में संकलन किया गया है।सभी कहानियों के कहानीकारों के परिचय व कहानी के परिचय के साथ-साथ कहानी से मुख्य बिंदु तथा महत्वपूर्ण कथनों का चयन कर परीक्षार्थियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है। इस पुस्तक के माध्यम से सभी 21 कहानियों का अध्ययन कर परीक्षार्थी लाभान्वित हो सकें, इसी दृष्टिकोण से इस पुस्तक का सृजन किया गया है।
Tags : UGC-NET/JRF की परीक्षा के पाठ्यक्रम में चयनित हिन्दी साहित्य की 21सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ (लेखक परिचय,कहानी परिचय,कहानी तथा मुख्य बिन्दु व कथन सहित )