Stories By Esha shaw
दो जिस्म एक जान
- Author Esha shaw
शरद दीवान जो एक बिजनेस टायकून है। जिससे सब डरते और आंख उठाके बात करने की भी हिम्मत नही होती ,वही आलिया जैसी एक निडर लड़की जो किसिसे नहीं डरती उसने शरद को ना जानते हुए भी उसके गाल पे थप्पड़ जड़ दिया ,शरद जैसे बिसनेस टायकून पे हाथ उठाना आलिया के ऊपर पर गया भारी । जब आलिया को ये पता चला की जिस कंपनी मैं वो इंटरव्यू देने आई है। उसका बॉस शरद दीवान है । आलिया के पैरो तले जमीन घिसक गई !!!! और उसके बाद भी उसकी जिंदगी शांत नहीं रही । आलिया के घर जाने के बाद आलिया को पता चला की उसके डेड उसे..........
- 63
- (0)
- 0