Loading

पुलिस

Author Gaurav Sharma

  • 27
  • (0)
  • 0
  • Published On 20-01-22
  • Language Hindi

शिवराज के पास चार बेटे थे।जिनमें से तीन की नौकरी लग गयी और एक बेटा नल्ला था।शिवराज कपड़ों की कंपनी में काम करता था और तीन बेटे हलवाई थे।शिवराज के बेटे का नाम- सुमित,गोपाल और सुरेश था। एक दिन शिवराज के पड़ोसी रोहन उसके पास आया और कहा -आपके तीन बेटों की नौकरी तो लग गयी और तुम्हारा चौथा बेटा नल्ला है उसकी नौकरी कब मिलेगी।शिवराज ने कहा -वह तो हमारी बात मानता ही नहीं हैं मेने खूब कोशिश की है समझाने की समझता नहीं है।रोहन ने कहा -मेरे पास एक उपाय है ।शिवराज ने कह-क्या उपाय है बता सकते हें।तभी शिवराज की पत्नी माया दोनो के लिए चाय लेकर आती है।रोहन ने कहा -यदि वो पुलिस की नौकरी कर ले तो काम बन सकता है।माया ने कहा -क्या वो पुलिस बन सकता है।रोहन ने कहा - क्यो नहीं, यदि वो बनाना चाहे तो जरूर बन सकता है।शिवराज ने कहा -मैं आज ही सुरेश से पूछूंगा ।तभी रोहन अपने घर को चला जाता है। शिवराज ने माया से कहा -आपका लाडला क्या पुलिस बनेगा।माया ने कह-लगता तो नहीं है। शिवराज ने कहा -मैं उससे जबरदस्ती वर्दी पहनवाउंगा और पुलिस का कार्य करवाउंगा।माया ने कहा-आप जबरदस्ती क्यों कर रहे हो।शिवराज ने कहा -काम धंधा तो कुछ करता नहीं है।यदि वो चोर और डाकू को पकड़ेगा तभी उसका काम में मन लगेगा।माया ने कह-क्या पुलिस का ही कार्य रह गया है।शिवराज ने कहा -यदि वो पुलिस की वर्दी पहनेगा तो उसका सम्मान बढ़ेगा और उसकी इज्जत बढ़ेगी।

  • Total Chapters: Chapters.
  • Format: Stories
  • Language: Hindi
  • Category: Children's & Young Adult
  • Tags:
  • Published Date: 20-Jan-2022
User Rating

Loading