Loading

मूर्ख बन्दर

Author Gaurav sharma

  • 9
  • (0)
  • 0
  • Published On 25-01-22
  • Language Hindi

किसी एक जंगल में एक बन्दर पेड़ पर रहता था।वह रोज पेड़ पर बैठ कर आम खाता था।एक दिन उसी पेड़ पर कौआ आया और उससे कहा -देखो न बन्दर मामा आप तो सारे आम खा जाते हो यदि ये आम आपको नुकसान कर गए तो आपका क्या होगा।बन्दर ने कहा- मैं सारे आम खा जाता हूँ मुझे तो कुछ हुआ नहीं यदि होगा तो मैं खाना छोड़ दूँगा।कौए ने कहा -आप अगर आम नहीं खाएंगे तो आपका पेट सही होगा और आप सही तरह से रहेंगे और आपका पाचन भी सही तरह से काम करेगा।बन्दर ने सोचा -ये कौआ सही तो कह रहा है यदि मुझे आम खाने से कुछ हो गया तो मै ऐसा करता हूँ कि आम खाना छोड़ देता हूँ । अगले दिन बन्दर ने आम खाना छोड़ दिया तभी कौआ आया और बन्दर से बोला -बन्दर मामा आप यदि आम नहीं खाएंगे तो आम खराब हो जाएँगे। ऐसा करता हूँ मैं ही खा जाता हूँ ।बन्दर ने कहा -ओके आप खालो।कौए ने बन्दर के सारे आम खा जाता है और बन्दर ऐसे ही देखता रहता है।

  • Total Chapters: 1 Chapters.
  • Format: Stories
  • Language: Hindi
  • Category: Children's & Young Adult
  • Tags:
  • Published Date: 25-Jan-2022

मूर्ख बन्दर

User Rating

Loading