Loading

About The Author

Stories By Asha Seth Kakker

ओस सी यादें

  • Author   Asha Seth Kakker

ओस की बूंद सी सुंदर चमकता मोतियों सी यादें, नन्हें कमल दल के देती आलोकिक सौंदर्य । अनुभूति अपने होने की, अपने अस्तित्व की, भले ही कुछ क्षण का लिये ही सही । नश्वर है बूँद पर शाश्वत है उसका होना, उजालों का बेझिझक प्रवाह, मानों जीवन का अनवरत निर्झर ।

  •   225
  • (0)
  • 0

विस्मृत वो बारिश की बूँदे

  • Author   Asha Seth Kakker

हरी घास और बारिश की बूँदें, और तार पर झूलता चिड़िया । वो घूम डाल नीचता गुड़िया, वो जवाकुसुम का झूमर। वो पीपल के पत्तों की सन सन, बेलों पर खेलते सफेद मोगरे । खुशब छोड़ते चमेली, बेला, या फिर सोंधी मिट्टी की सुराही के घड़े । याद है न या भूल गये?

  •   146
  • (0)
  • 0

Loading