हरी घास और बारिश की बूँदें, और तार पर झूलता चिड़िया । वो घूम डाल नीचता गुड़िया, वो जवाकुसुम का झूमर। वो पीपल के पत्तों की सन सन, बेलों पर खेलते सफेद मोगरे । खुशब छोड़ते चमेली, बेला, या फिर सोंधी मिट्टी की सुराही के घड़े । याद है न या भूल गये?
- Total Chapters: 1 Chapters.
- Format: Stories
- Language: Hindi
- Category: Literature & Fiction
- Tags: मेरी नज़र से,
- Published Date: 03-Apr-2022
मेरी तन्हाईयाँ
User Rating